चकराता। कथियान-डांगूठा मोटर मार्ग की बदहाली पर बृहस्पतिवार को लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शीघ्र सड़क की हालत में सुधार न आने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने सड़क की मेंटीनेंस की मांग पर मुख्य अभियंता को ज्ञापन भी भेजा।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई साल से विभाग ने सड़क की कोई सुध नहीं ली है। मरम्मत के अभाव में पूरी सड़क बदहाल हो गई है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों की वजह से अक्सर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। मेंटीनेंस के अभाव में कई जगहों पर सड़क पर दरारें भी पड़ गई हैं। हर बार विभागीय अधिकारी शीघ्र सड़क मरम्मत का आश्वासन देकर मामले से पल्ला झाड़ लेते हैं। सड़क से आधा दर्जन से भी अधिक गांव की आबादी जुड़ी हुई है। मार्ग पर सफर करते समय ग्रामीणों को हरदम दुर्घटना का अंदेशा सताता है। प्रदर्शन में महावीर सिंह, कीर्ति सिंह, चेतराम, मूलाराम, निक्कू, भजन सिंह आदि शामिल रहे।